अवैध कब्जों पर सीएम धामी की चेतावनी: राज्य में अब नहीं चलेगी ज़मीन पर चादर बिछाने की प्रथा..

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की डेमोग्राफी चेंज नहीं करने की घुसपैठियों की मंशा सफल होने देंगे। घुसपैठियों ने राशन कार्ड बनवा लिए। फर्जी कागजों पर निवास प्रमाणपत्र बनवाए।


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की डेमोग्राफी चेंज नहीं करने की घुसपैठियों की मंशा सफल होने देंगे। घुसपैठियों ने राशन कार्ड बनवा लिए। फर्जी कागजों पर निवास प्रमाणपत्र बनवाए। सरकार एक-एक कागज की जांच करा रही है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत पर आंच नहीं आने दी जाएगी। यहां के मूल निवासियों के मन में असुरक्षा का भाव पनपने नहीं देंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में नीली-पीली-हरी चादर बिछाकर पहले जमीन कब्जाई जाती है फिर निर्माण हो जाता है। ऐसे 550 धार्मिक स्थलों की पहचान कर उसे हटाया गया। जमीनों को सरकार ने अपने कब्जे में लिया। कब्जा मुक्त अभियान चलेगा।

काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन उत्तराखंड के वार्षिक सम्मेलन के बाद बुधवार को धामी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जेहाद पसंद लोग बस रहे हैं। मूल निवासी होने का दावा भी करने लगे हैं। कागज भी बनवा लिए हैं।

दंगाई करेगा नुकसान की भरपाई 
सीएम ने कहा कि दंगे की शुरुआत हल्द्वानी के बनभूलपुरा से हुई थी। पुलिस-प्रशासन के साथ ही लोगों पर हमला नियम बना दिया है कि जो भी दंगा करेगा वह नुकसान की भरपाई भी करेगा। सरकार ने गोरक्षा कानून बनाया। प्रदेश की सीमा दो देशों से लगती है। कई पंथ, वर्ग, धर्म के लोग रहते हैं। सबके लिए यूसीसी के जरिये प्रदेश में एक समान नागरिक संहिता लागू किया।

अर्धसैनिकों के बलिदान होने पर परिवार को मिलेंगे 50 लाख
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पैरामिलिट्री जवानों के बलिदान होने पर सरकार उनके परिवार को दस लाख की जगह 50 लाख की मदद करेगी। सीएम पूर्व केंद्र सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

4 thoughts on “अवैध कब्जों पर सीएम धामी की चेतावनी: राज्य में अब नहीं चलेगी ज़मीन पर चादर बिछाने की प्रथा..

  1. So, I tried f8beta and was impressed with the options. The deposits were easy and the withdrawals were really fast, I definitely recommend! Go try it out for yourself. f8beta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *