अंकित भंडारी हत्याकांड को फिर सुर्खियों में लाने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर देहरादून पहुंची।
देहरादून पहुंचते ही उर्मिला सनावर ने मीडिया के सामने आकर चुनिंदा बातें साझा कीं, कहा जल्द सबूतों के साथ पुलिस के सामने पेश होंगी।
उर्मिला सनावर के साथ दर्शन भारती भी देहरादून पहुंचे, दोनों की मौजूदगी से सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल।
अभिनेत्री का दावा—अंकित भंडारी हत्याकांड से जुड़े अहम सबूत उनके पास मौजूद, सही वक्त पर जांच एजेंसियों को सौंपे जाएंगे।
उर्मिला सनावर ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को बताया पूरी तरह बेबुनियाद, कहा साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश।
अभिनेत्री ने साफ किया कि वह जांच से भाग नहीं रहीं, बल्कि सच सामने लाने के लिए खुद आगे आई हैं।
देहरादून में उर्मिला की एंट्री के बाद एक बार फिर अंकित भंडारी हत्याकांड पर सियासी और पुलिसिया हलचल तेज।
Heard mixed reviews about pearl123bbr. Some say its fantastic others not so much what are your thoughts? See for yourself: pearl123bbr
22winbet is on my radar now! I was hesitant, but they got some interesting stuff going on. Worth a look if you are after something a little different. 22winbet