इंडिगो की कई उड़ानें रद्द, देहरादून हवाई अड्डे पर यात्रियों को भारी दिक्कतें..

देहरादून हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें लगातार रद होने से यात्री परेशान हैं। रविवार को 13 में से 7 उड़ानें रद कर दी गईं, जिनमें दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों की उड़ानें शामिल हैं। एयरलाइंस यात्रियों को मैसेज और स्क्रीन के माध्यम से जानकारी दे रही है।देहरादून हवाई अड्डे पर सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो की हवाई सेवाएं लगातार प्रभावित होती जा रही है।


एक बार फिर उड़ानें रद

शनिवार को कुछ सुधार के बाद रविवार को एक बार फिर एयरलाइंस की देहरादून आने वाली कई उड़ानें रद रही। जिसके चलते हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

फ्लाइट की जानकारी दी

हालांकि, एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को मैसेज व एयरपोर्ट पर लगी स्क्रीन के माध्यम से फ्लाइट रद होने व विलंब होने की जानकारी दी जा रही है। परंतु हवाई यात्रा करने वाले यात्री इन दिनों खासे परेशान हैं।

सात उड़ान रही रद

रविवार को देहरादून आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की कुल 13 उड़ानों में से 7 उड़ान रद रही, जिनमें से दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों की उड़ाने इंडिगो ने रद कर दी।

ये उड़ानें रहीं रद

एयरपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली से आने वाली उड़ान व सुबह 11:10 पर हैदराबाद से आने वाली उड़ान रद रही।

दोपहर 12:10 पर कोलकाता व शाम 4.55 पर लखनऊ व शाम 5:05 पर पुणे से आने वाली उड़ान भी रद कर दी गई। जबकि शाम 5:20 पर आने वाली बेंगलुरु व शाम 7.10 पर आने वाली दिल्ली की उड़ान भी इंडिगो एयरलाइंस ने रद कर दी।

3 thoughts on “इंडिगो की कई उड़ानें रद्द, देहरादून हवाई अड्डे पर यात्रियों को भारी दिक्कतें..

  1. Frev looks like another one of those all-in-one gaming sites, but this one is packed with games that run well even on slower connections. I liked diving into the catalog of games here. Try checking it out : frev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *