नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली एक और सफलता
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 01 महिला अभियुक्ता को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्ता के कब्जे से लगभग 04 लाख रुपये मूल्य की 13.27 ग्राम स्मैक हुई बरामद
अभियुक्ता के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग किया गया पंजीकृत
*थाना रायपुर*
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *“ड्रग्स फ्री देवभूमि”* के विजन को साकार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम मे थाना रायपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/01/2026 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ कॉलोनी के पास से एक अभियुक्ता को लगभग 04 लाख रुपये मूल्य की 13.27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना रायपुर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता :-*
परवीन पत्नी राशीद निवासी भगत सिंह कॉलोनी, वार्ड नं0-49, थाना रायपुर, देहरादून उम्र- 30 वर्ष
*बरामदगी*
1- 13.27 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 04 लाख रु0)
2- 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू
MXWowCasino keeps me coming back for more! Great game selection and some seriously cool bonuses. Definitely worth a try mxwowcasino.
Jiiliasia, ready for an Asian-themed adventure! Hope the gameplay is smooth and the payouts are sweet. Let’s see what’s in store. Give it a whirl here jiiliasia
https://www.777phl.org I am thanksful for this post!